दिनांक 20/ 02 /2025 को लैंगिक असमानता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सीपीआर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनाक 20/ 02 /2025
डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर की एनएसएस ईकाई द्वारा विशिष्ट शिविर के चतुर्थ दिन लैंगिक असमानता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सीपीआर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया चतुर्थ दिन सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रार्थना की गई इसकी पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर प्रेरणा अरोड़ा ने स्वयं सेविकाओं को प्राणायाम का अभ्यास कराया| आज के कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन की प्रमुख प्रशिक्षक लक्ष्मण शुक्ला जी उपस्थित रहे उन्होंने स्वयं सेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा संबंधित विस्तृतजानकारी प्रदान की दुर्घटना होने पर हम कैसे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरे की सहायता व दूसरे की जान कैसे बचा सकते हैं इसके लिए उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से व्यावहारिक रूप से जानकारी प्रदान की सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें घर में आग लग जाए तो क्या करें सड़क पर एक्सीडेंट हो जाए तो हमें क्या करना चाहिए सीपीआर का भी प्रशिक्षण उन्होंने दिया कि हमें मरीज की गर्दन को थोड़ा ऊपर करके सीने पर दोनोंअपने हाथ को एक दूसरे के ऊपर रखकर 12 से 15 बार प्रेशर देना चाहिए और फिर मुंह में हवा भरनी चाहिए इस तरह से लगातार जब तक मरीज को हॉस्पिटल न पहुंचे तब तक उसे इसी तरह का उपचार देना चाहिए और लक्ष्मण शुक्ला जी ने कहा कि हमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की अवश्य ही मदद करनी चाहिए ऐसा ना करके हम उसे व्यक्ति की ही नहीं बल्कि उससे जुड़े कई व्यक्तियों की हत्या करते हैं करके बताइए डॉक्टर सीमा मिश्रा ने अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें विदा किया असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता त्रिपाठी जी ने लैंगिक असमानता पर अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस समानता के लिए नई स्वयं ही जिम्मेदार है क्योंकि वह जब लाभ का समय आता है तो बेचारी बन जाती है अन्यथा की स्थिति में वह स्वाभिमानी और बहादुर बनकर बराबरी का दर्जा की बात करती है उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता को हटाने के लिए नारी को स्वयं में बदलना होगा और स्वयं से ही शुरुआत करनी होगी हमें अपनी सोच बदलनी होगी| स्वयंसेविकाओं ने बस्ती में नारे लगाकर रैली भी निकाल कर जन जागरूकता फैलाई इसके पश्चात विशिष्ट शिविर के चतुर्थ दिन का समापन स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत को गाकर किया प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सीमा मिश्रा सहित डॉ. ज्योति सिंगर प्रेरणा अरोड़ा और असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे|
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.