दिनांक 18. 02 .2025 को विशिष्ट शिविर का दूसरा दिन महिला विधिक जागरूक एवं सामूहिक जागरूकता उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनाक 18/ 02 /2025 डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर की एनएसएस ईकाई द्वारा विशिष्ट शिविर के दूसरे दिन महिला विधिक जागरूकता एवं सामुदायिक उद्यमिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रार्थना की गई इसकी पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर प्रेरणा अरोड़ा ने स्वयं सेविकाओं को स्वस्थ रहने के लिए कुछ योग मुद्राएं कराई| आज के अतिथि और वक्ता के रूप में एडवोकेट पूनम सिंह एवं CSJMIF के श्री अनिल त्रिपाठी उपस्थित रहे उन्होंने स्वयं सेविकाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक किया और उन्होंने बताया कि हमें अपने घर से ही छोटे छोटे स्टार्टअप शुरू करना चाहिए इसके बाद अतिथि पूनम सिंह जी ने महिला विधिक पर स्वयं सेविकाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह द्वारा किया गया का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया | स्वयं सेविका में कुछ मनोरंजन गेम भी खेले लक्ष्य गीत गाकर द्वितीय दिन का समापन किया गया प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सीमा मिश्रा सहित डॉ. ज्योति सिंगर प्रेरणा अरोड़ा और असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित त्रिपाठी उपस्थित रहे|