दिनांक: 15 दिसम्बर 2025स्थान: टीकनपुरवा कॉम्पोजिट स्कूल, बिठूर (मंधन)एनएसएस “Atal Unit 1” द्वारा टीकनपुरवा कॉम्पोजिट स्कूल में संचालित डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज विद्यार्थियों को प्रथम यूनिट टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया।
दिनांक: 15 दिसम्बर 2025
स्थान: टीकनपुरवा कॉम्पोजिट स्कूल, बिठूर (मंधन)
एनएसएस “Atal Unit 1” द्वारा टीकनपुरवा कॉम्पोजिट स्कूल में संचालित डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज विद्यार्थियों को प्रथम यूनिट टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया। विद्यार्थियों ने परीक्षा में अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया और कंप्यूटर बेसिक्स, हार्डवेयर–सॉफ्टवेयर, इनपुट–आउटपुट डिवाइस तथा डिजिटल उपयोग जैसे विषयों की अच्छी समझ प्रदर्शित की।
चूँकि विद्यालय में अब शीतकालीन अवकाश प्रारंभ हो चुका है, इस अवसर पर विद्यार्थियों को कंप्यूटर विषय पर आधारित 100 प्रश्नों की एक अध्ययन पुस्तिका (Booklet) वितरित की गई, जिससे वे अवकाश के दौरान भी अध्ययन जारी रख सकें और अपनी डिजिटल समझ को और मजबूत बना सकें।
शीतकालीन अवकाश के उपरांत जनवरी माह में डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम का नया सत्र पुनः आरंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के सीखने की निरंतरता बनाए रखना एवं उन्हें डिजिटल शिक्षा के प्रति प्रेरित करना रहा, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.