दिनांक 14.08.2025 को “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम 2025
आज दिनांक 14 8.2025 को डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत रैली संस्थान प्रांगण से प्रारम्भ होकर किदवई नगर चौराहा तक, निकाली गई जिसमें छात्राओं ने "विजय विश्व तिरंगा प्यारा" गीत के साथ तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सीमा मिश्रा के निर्देशन में निकाली गई। रैली का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम मदान ने किया इस कार्यक्रम में कुल 62 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया । रैली में सभी अध्यापक अध्यापिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।