दिनांक 13 फरवरी 2025 प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन
आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा गुजैनी बस्ती में आज प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना था। शिविर की शुरुआत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक गोष्ठी से हुई, जिसमें महाविद्यालय के केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष यादव ने सड़क सुरक्षा मैं हेलमेट के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को हेलमेट अपनाने और प्रशाशन द्वारा बनाए गए नियमो का पालन करने व समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। गोष्ठी के उपरांत, सभी स्वयं सेविकाओं ने रैली निकाल कर जागरूक किया। रैली में स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न तरीके के नारे भी लगाए इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।