दिनांक: 02 मई को 2025 पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम “केयर फॉर इनवायरनमेंट”
आज दिनांक 02 मई 2025 को डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, कानपुर की छात्राओं द्वारा "प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम" के अंतर्गत "केयर फॉर इनवायरनमेंट" विषय पर संजय वन में एक विशेष पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में छात्राध्यापिकाओं राशि अग्रवाल, रेखा पांडेय, ज्योति कुमारी, शिवानी, राशि अग्रवाल एवं सृष्टि के निर्देशन में पृथ्वी दिवस, जैव विविधता दिवस तथा पर्यावरण जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मानव जीवन पर्यावरण एवं जैव विविधता पर निर्भर है, और यदि हम समय रहते पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए परिस्थितियाँ अत्यंत कठिन हो जाएँगी। नाटक में विशेष रूप से यह भी बताया गया कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, वन क्षेत्र में कमी, एवं प्रदूषण जैसे कार्यों से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। इसलिए हम सभी को मिलकर पर्यावरण सुरक्षा के लिए कार्य करना चाहिए। छात्राओं ने "वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ", "जैव विविधता का सम्मान करें, मानवता पर अभिमान करें", "पॉलिथीन हटाओ, देश बचाओ" जैसे आकर्षक स्लोगन एवं पोस्टरों के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. अंजू सिंह, डॉ. अरुणा अवस्थी, प्रो. सरला मध्यान, डॉ. सीमा मिश्रा, प्रो. आशीष यादव, प्रो. शिप्रा मिश्रा, प्रो. अंकिता त्रिपाठी, प्रो. ज्योति सेंगर, प्रो. प्रेरणा अरोरा, निधि अवस्थी तथा प्रो. मोनिका निरंकारी की विशेष सहभागिता रही। उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने का सशक्त माध्यम हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम मदान ने छात्राओं के उत्साह, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हमारी छात्राएँ जिस समर्पण से सामाजिक उत्तरदायित्व निभा रही हैं, वह प्रशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी नियमित रूप से किया जाना चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षण की भावना समाज में और गहराई से स्थापित हो।”