दिनांकः-02 मई को शांति मार्च यात्रा
डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा शांति मार्च यात्रा निकाली गई। स्लग: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आज डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा शांति मार्च यात्रा निकाली गई। डॉ सीमा मिश्रा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आज हमारे संस्थान द्वारा शहीद हुए 26 लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शांति मार्च यात्रा निकल गई। डॉ सीमा मिश्रा ने भारत सरकार व प्रधानमंत्री से अपील की पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों ने जिस तरीके से हिंदुओं पर गोलियां बरसाई हैं। इस तरीके से इन आतंकवादियों का नष्ट नाबूत कर देना चाहिए ताकि भविष्य मे भारत देश में किसी भी प्रकार से कोई भी आतंकवादी आने के नाम से डरे भारत देश का हर एक नागरिक भारत सरकार के साथ है। उन्होंने शहीद हुए लोगों के लिए न्याय की मांग की|इस मौके पर प्राचार्य डॉ पूनम मदान, डॉ ज्योति सेंगर, अंकिता त्रिपाठी, डॉ अरुणा बाजपेई, डॉ.अंजू सिंह, सरला मध्यान ,शिप्रा मिश्रा, मोनिका व निधि आज सभी उपस्थित रहे|