दिनांंक 22/ 02 /2025 को नवाचार एवं साइबर क्राइम कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनाक 22/ 02 /2025 डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर की एनएसएस ईकाई द्वारा विशिष्ट शिविर के छठवें दिन प्रार्थना योग व रैली के पश्चात कार्यक्रमअधिकारी डॉ.सीमा मिश्रा के निर्देशन में नवाचार एवं साइबर क्राइम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में डाइट से आए शेखर यादव जी ने नवाचार क्या है हम अपने जीवन में इसका प्रयोग कहां-कहां कर सकते हैं तथा साइबर क्राइम क्या है कितने तरीके का होता है और हम इसे कैसे बचाव कर सकते हैं आदि आदि मुद्दों पर स्वयं सेविकाओं को जानकारी प्रदान की और यह भी कहा कि आप राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं हैं इसलिए आप लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि आप सभी लोगों को इसके लिए जागरूक करें जिससे कि कोई भी साइबर क्राइम का शिकार ना हो सके शेखर जी ने बहुत सारी टेक्निक्स से परिचय कराया तथा उन्हें व्यावहारिक रूप से बताया कि वह कैसे अचानक क्राइम होने पर सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए शेखर जी की इस जानकारी से सभी लोगबहुत ही लाभान्वित हुए| |इन कार्यक्रमों के पश्चात स्वयं सेविकाओं ने भजन अंताक्षरी नृत्य आदि का आनंद ले अपना मनोरंजन किया आज के कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं के साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सीमा मिश्रा, पंडित विश्वंभरनाथ के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक, मिस प्रेरणा अरोड़ा,श्रीमती अंकिता त्रिपाठी डॉ ज्योति सेंगर आदि उपस्थित रहे |