दिनाँक 25/1/2025 को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ का कार्यक्रम
दिनाँक 25/1/2025 को मतदाता दिवस के अवसर पर डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर में मातदाता शपथ ली गईं, जिसमें प्राचार्या डॉ पूनम मदन और कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सीमा मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवम एन.एस.एस.स्वमसेविकाये भी उपस्थित रही|