दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर के द्वारा लल्लन पुरवा बस्ती में चलाया गया सब पढ़े सब बढ़े/पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय अभियान
*दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर के द्वारा बस्ती में चलाया गया पढ़े महाविद्यालय बी महाविद्यालय अभियान* कानपुर नगर। 7 मार्च, 2025 दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन शिविर स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना एवं एन एस एस लक्ष्य गीत गाया गया। आज के शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने समस्त छात्राओं तथा बस्तीवासियों को शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में "पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय" गतिविधि के महत्व को समझाते हुए कहा की पुस्तक हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती है तथा हमें पुस्तक अवश्य पढ़ाना चाहिए प्रतिदिन हमें किसी एक पुस्तक के कुछ प्रश्नों का वचन करना आवश्यक चाहिए यह हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। इस अभियान के अंतर्गत 11:00 से 12:00 बजे तक सभी ने मिलकर पुस्तक भी पढ़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की नॉलेज इंस्टीट्यूशन प्रभारी डॉ ज्योत्सना पांडे, श्री बसंत कुमार एवं समस्त बस्तीवासियों का विशेष योगदान रहा।