दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर के द्वारा लल्लन पुरवा बस्ती में नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा करवाई गई
*दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर के द्वारा बस्ती में नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा करवाई गई* कानपुर नगर। 7 मार्च, 2025 दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन शिविर स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना एवं एन एस एस लक्ष्य गीत गाया गया। आज के शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने समस्त छात्राओं तथा बस्तीवासियों को शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस - 2025 के उपलक्ष में "नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा" दिलवाई। जिसमें 50 स्वयंसेविकाओं तथा 20 बस्ती वासियों ने हिस्सा लिया।