दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया (6 मार्च, 2025)
*दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर के द्वारा बस्ती में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*
कानपुर नगर। 6 मार्च, 2025 दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन *मतदाता जागरूकता अभियान* चलाया गया। शिविर स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना एवं एन एस एस लक्ष्य गीत गाया गया। आज के शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की नॉलेज इंस्टीट्यूशन प्रभारी डॉ ज्योत्सना पांडे के मार्गदर्शन में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनाएं तथा नारे लिखे। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो वंदना निगम छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके द्वारा इस विशेष शिविर में की जा रही समस्त गतिविधियों चाहे वह स्वच्छता अभियान हो, सड़क सुरक्षा जागरूकता हो, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, साइबर सुरक्षा या मतदाता जागरूकता सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी मुद्दे विकसित भारत @ 2047 के निर्माण में महिलाओं की अग्रणी भूमिका को भली भांति प्रदर्शित करते हैं। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय निदेशक प्रो अर्चना वर्मा रही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हम सब का न केवल एक अधिकार बल्कि कर्तव्य भी है। हमें स्वयं अपना मतदान करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
मध्याह्न भोजन के पश्चात बस्ती में जाकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली, नुक्कड़ नाटक, सर्वे तथा आपसी वार्तालाप आदि के द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर मतदान की प्रतिज्ञा भी ली गई।
तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा पी वी व्यायाम करने के बाद देशज खेलों में "घोड़ा है सलाम शाही" खेल खेल गया राष्ट्रगान गाकर पंचम दिवस का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती आकांक्षा अस्थाना एवं श्री बसंत कुमार का विशेष योगदान रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.