दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया (5 मार्च, 2025)
*डी जी कॉलेज के द्वारा बस्ती में चलाया गया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान*
कानपुर नगर । 5 मार्च, 2025 दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन *साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान* चलाया गया। शिविर स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना एवं एन एस एस लक्ष्य गीत गाया गया। आज के शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की नॉलेज इंस्टीट्यूशन प्रभारी डॉ ज्योत्सना पांडे के द्वारा माय भारत आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट तथा एग्रीकल्चर ELP के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए उसके महत्व को समझाया तथा रजिस्ट्रेशन करना सिखाया। मध्यान भोजन के पश्चात द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि सबइंस्पेक्टर श्री अनुज चौधरी, चौकी इंचार्ज, नवाबगंज के द्वारा छात्राओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि कंप्यूटर, नेटवर्क, और डेटा को डिजिटल खतरों से बचाने को साइबर सुरक्षा कहते हैं। इसमें साइबर हमलों से बचाव और सूचना की गोपनीयता, अखंडता, और उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।
छात्राओं ने साइबर सुरक्षा से संबंधित पोस्टर भी बनाए। जिनके माध्यम से बस्ती में जाकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली तथा पोस्टर एवं स्लोगन “अपना डेटा सुरक्षित रखें, अपना दिमाग सुरक्षित रखें।” “साइबर सुरक्षा एक यात्रा है, मंजिल नहीं।” “आज सतर्क – कल जीवित।” “सुरक्षित साइबरस्पेस एक साझा जिम्मेदारी है।” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। छात्राओं ने बस्तीवासियों को साइबर बैंक फ्रॉड, साइबर डिजिटल अरेस्ट सोशल मीडिया अकाउंट हैक आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए उनसे बचाव के तरीके तथा साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 एवं 155260 के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। बस्तीवासियों ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए विकसित भारत@2047 के निर्माण में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
छात्राओं के द्वारा देशज खेलों में "घोड़ा है सलाम शाही" खेल खेलने के उपरांत एन एस एस गीत तथा राष्ट्रगान गाकर चतुर्थ दिवस का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती आकांक्षा अस्थाना, श्री अनुपम शुक्लाएवं श्री बसंत कुमार का विशेष योगदान रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.