दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना : सात दिवसीय विशेष शिविर-प्रथम दिवस 02.03.2025 – “नशा मुक्त भारत अभियान”
दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ *नशा मुक्त भारत अभियान* चलाकर किया गया। यह शिविर 2 मार्च से 8 मार्च तक लल्लनपुरवा बस्ती में लगाया जाएगा। शिविर के प्रथम दिवस स्वयं सेविकाओं के द्वारा शिविर स्थल की साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात दैनिक गतिविधियों में सरस्वती वंदना करने के पश्चात स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया। स्वयंसेविकाओं के द्वारा बस्ती में जाकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान चलाकर *नशा मुक्त भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका* से संबंधित संदेश दिया गया। स्वयंसेविकाओं ने बस्ती वासियों को जागरूक करने के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियां की। उनके इस प्रयास को बस्ती वासियों ने खूब सराहा तथा नशा छोड़ने का संकल्प भी लिया। द्वितीय सत्र के दौरान भोजन ग्रहण करने के पश्चात छात्राओं ने बौद्धिक सत्र में *व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नशे के प्रभाव एवं उससे बचाव* पर एक सामूहिक परिचर्चा की गई। एन एस एस गीत के साथ प्रथम दिवस का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शशिबाला सिंह, श्रीमती आकांक्षा अस्थाना, श्री अनुपम शुक्ला, श्री बसंत कुमार का विशेष योगदान रहा।