दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 7 दिवसीय फिजिकल ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित 02-08 march 2025
*दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 7 दिवसीय फिजिकल ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित* कानपुर नगर। 7 मार्च, 2025 दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजाद नगर स्थित लल्लनपुरवा बस्ती में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में छात्रों के लिए सात दिवसीय फिजिकल ट्रेनिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें छठे दिन छात्राओं ने अपने पूरे दिन की समस्त गतिविधियां संपादित करने के बाद सायंकालीन सत्र में फिजिकल ट्रेनिंग अभ्यास किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के नॉलेज इंस्टीट्यूशन की प्रभारी डॉ ज्योत्सना पांडे का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।