दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में “भारत में सड़क सुरक्षा: एक चुनौती” विषय पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं 8.11.24
*दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में "भारत में सड़क सुरक्षा: एक चुनौती" विषय पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं* दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, कानपुर की एनएसएस इकाई और सड़क सुरक्षा क्लब ने 8 नवंबर 2024 को सड़क सुरक्षा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है। इन कार्यक्रमों में भारत में सड़क सुरक्षा: एक चुनौती पर भाषण/भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता शामिल हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी श्रीवास्तव ने प्रथम, आशी चौधरी ने द्वितीय तथा अंशिमा गुप्त तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पंखुड़ी ओमर ने प्रथम, अनुष्का पाल ने द्वितीय तथा हीया मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रिद्धि चौधरी ने प्रथम, फरहीन हसन ने द्वितीय तथा नेहा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने बताया कि सभी विजेता छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। निदेशक प्रोफेसर अर्चना वर्मा प्रतियोगिताओं मैं सफलता प्राप्त करने वाले छात्राओं को शुभकामनाएं दी। ड्राइंग और पेंटिंग विभाग की प्रभारी प्रो शुभम शिवा और सहायक प्रो पूजा श्रीवास्तव एवम् सभी छात्रों का सक्रिय योगदान सराहनीय रहा।