तृतीय एक दिवसीय शिविर
दिनांक 15 फरवरी 2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई (डा0 बी.सी. राय इकाई) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर ग्राम होरा कछार, विकास खण्ड- कल्यानपुर में आयोजित किया गया। इस शिविर के अन्तर्गत ग्राम होरा कछाार के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा ग्रामवासियों को पर्सनल हाइजीन (व्यक्तिगत स्वच्छता) व इनवायरमेंटल हाइजीन (पर्यावरणीय स्वच्छता) विषय के संबंध में जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई के स्वयंसेवको ने दी। विद्यार्थियों को रोज हाथ धोने, दाँतों को साफ करने, बड़े हुये नाखून काटने, स्वच्छ कपड़े पहनने की महत्ता बताकर स्वस्थ रहने के संबंध में प्रेरित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रवीन कटियार ने विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता के लाभ बताये तथा उन्हें स्वयं को एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गाँव में स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गयी। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूजा सिंह एवं श्रीमती दीप्ति जयसवाल तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रमाकांति, शिक्षक श्री अखिलेश कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी- डा0 प्रवीन कटियार