तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन
तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में आज दिनांक 10:02:2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में सभी छात्राओं ने प्रथम सत्र में सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा विषय पर आधारित रैली निकाली। छात्राओं ने जिंदगी नहीं है सस्ती, मत करो इतनी मस्ती एवं जानता है यह देश का हर बच्चा, सबसे जरूरी सड़क सुरक्षा नारे लगाते हुए सरायघाघ क्षेत्र में रैली निकाली। साथ ही छात्राओं ने जन- जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन सवार लोगों को सीट बेल्ट लगाने का हाथ जोड़कर अनुरोध किया । इसके अलावा जो लोग पहले से ही नियम का पालन कर रहे थे उनका ताली बजाकर अभिवादन किया । तत्पश्चात द्वितीय सत्र के अंतर्गत छात्राओं ने डोर टू डोर कैंपेन के तहत मतदान करना जरूरी है एवं यह निश्चित किया कि सभी घरों में मतदान हेतु आवेदन किया जा चुका है एवं मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लिया है। जिन लोगों ने अभी अपना नाम दर्ज नहीं करवाया है उनसे यह अनुरोध किया कि अगले साल अपना नाम जरूर दर्ज करवा ले व फॉर्म 6 समय से भरकर जमा करें। साथ ही छात्राओं ने परेड अभ्यास के अंतर्गत आज सावधान ,विश्राम, सीधी चाल ,दाएं मुड़ना,बाय मुड़ना ,एक जगह पर रुके रहकर सीधी चाल चलना इत्यादि लीडर शिवांगी, नेहा सैनी एवं मानसी कुशवाहा के नेतृत्व में सीखा। इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्राओं को अभी तक किए गए सभी सर्वे पर अपनी रिपोर्ट तैयार करने एवं लक्ष्य गीत व संकल्प गीत का अभ्यास करने व आगामी सात दिवसीय विशेष शिविर में अपने लीडर के नेतृत्व में सही से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।