डी जी कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता पर आयोजित हुई प्रतिस्प्रधाएं 8.11.24
*डी जी कॉलेज में हुई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता पर हुई प्रतिस्प्रधाएं* दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के उपलक्ष में विभिन्न प्रतिस्प्रधाओं का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को हमारे राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक करना था इन प्रतियोगिता में शामिल भाषण प्रतियोगिता में जागृति सिंह प्रथम, वैष्णवी वर्मा द्वितीय तथा प्रशंसा पाठक तृतीय रही। निबंध प्रतियोगिता में आयुषी शुक्ला ने प्रथम साधना देवी ने द्वितीय तथा दीक्षा पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में साधना देवी ने प्रथम, आयुषी शुक्ला ने द्वितीय व दिव्या द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गीत में प्राची शर्मा प्रथम तथा अभिव्यंजना सिंह द्वितीय रही। एक पात्रीय नाट्य में प्रथम स्थान पर पूजा श्रीवास्तव, द्वितीय पर वंशिका पचौरी तथा तृतीय पर श्रद्धा त्रिवेदी विजयी रही। कुल 50 प्रतिभागी और 150 छात्राएं मौजूद रही। प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रो मुकुलिका हितकारी, डॉ निवेदिता टंडन, प्रो शालिनी त्रिवेदी, प्रो उपासना वर्मा एवम् डॉ मंजुला श्रीवास्तव आदि सभी का विशेष योगदान रहा।