डी जी कॉलेज कानपुर सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस लैंगिक समानता एवं सामाजिक न्याय पर चलाया गया जन जागरूकता अभियान
दिनांक 20 मार्च, 2024 को डी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रथम सत्र में योग एवं व्यायाम के पश्चात गणपति वंदना एवं पूजन के साथ एनएसएस गीत गाकर स्वयंसेविकाओं के द्वारा शिविर आरंभ किया गया। इस सत्र में युवा संवाद के अंतर्गत 'सामाजिक न्याय एवं लैंगिक समानता' विषयों पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने प्रखरता के साथ अपने विचार रखें। इस विषय से संबंधित पोस्टर बनाए भी छात्राओं के द्वारा बनाए गए। वॉलिंटियर्स ने बस्ती में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करने के उपरांत मध्याह्न भोजन ग्रहण किया उसके पश्चात सायंकालीन सत्र में लड़का लड़की एक समान तथा हिंदू मुस्लिम से खेसारी आपस में है भाई-भाई जैसे नारों के साथ लैंगिक समानता तथा सामाजिक न्याय का संदेश देते हुए एक रैली स्वयंसेविकाओं के द्वारा निकाली गई। बस्ती वासियों को लड़का और लड़की दोनों को समान रूप से पढ़ने एवं रोजगार के समान अवसर प्रदान करने तथा आपस में ऊंच-नीच,जाति-पाति का भेदभाव मिटाकर प्रेम से रहने का संदेश दिया गया। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां में गीत संगीत, एवम् नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा पारंपरिक खेल खेले गए शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉ श्वेता गोंड, आकांक्षा यादव, जाहन्वी, दिव्यंका साहू, आंचल, दिव्या, स्नेहा समेत समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स का विशेष सहयोग रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.