डी जी कॉलेज, कानपुर द्वारा मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान उन्नमुखिकरण कार्यक्रम
*मेरा पहला वोट देश के लिए*
आज दिनांक 4 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी जी कॉलेज, कानपुर के द्वारा *मेरा पहला वोट देश के लिए मतदाता जागरूकता अभियान* के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार छात्राओं का उन्मुखीकरण किया गया। इस वर्कशॉप में डॉ श्वेता गोंड ने छात्राओं को उनके मताधिकार के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए महाविद्यालय के लिए बनाए गए पूरे मॉड्यूल को समझाया। उन्होंने कहा कि आप सब लोग पहली बार वोट करने जा रहे हैं, उसका जोश और उमंग अलग ही होता है। अतः आपको खुद तो वोट करना ही है साथ में अपने साथियों, परिवारजनों व पड़ोसियों से भी वोट करवाना है। सभी छात्राओं ने इस वर्कशॉप में अत्यधिक उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा अपनी शंकाओं एवम् भ्रांतियों के समाधान हेतु प्रश्न पूछे। महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संगीता सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्कशॉप में महाविद्यालय की लगभग 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व भी इसी क्रम में मतदाता जागरूकता के तीन कार्यक्रम दिनांक 29 मार्च, 17 मार्च तथा 13 फरवरी को पूर्व में किया जा चुके हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा, आइक्यूएसी इंचार्ज प्रो वंदना निगम, भूगोल विभाग की असि प्रो डॉ अंजना श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव तथा एन एस एस की समस्त वॉलिंटियर्स का सराहनीय योगदान रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.