डी जी कॉलेज, कानपुर एनएसएस विशेष शिविर Road Safety Campaign on 22 March, 2024
*डी जी कॉलेज एनएसएस वॉलिंटियर्स ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान*
दिनांक 22 मार्च, 2024 को डी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन प्रथम सत्र में शिविर स्थल की सफाई, योग एवं व्यायाम के पश्चात गणपति वंदना एवं पूजन के साथ एनएसएस गीत गाकर शिविर का आरंभ महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में किया गया। प्रथम सत्र में वॉलिंटियर्स के द्वारा बस्ती मैं सर्वेक्षण कार्य किया गया ताकि वहां की सामाजिक आर्थिक दशाओं के बारे में रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। मध्याह्न भोजन के पश्चात सायंकालीन सत्र में वॉलिंटियर्स के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस गतिविधि के अंतर्गत छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता एवम् पोस्टर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया तथा रैली निकालकर नारे व स्लोगन तथा आपसी वार्तालाप के माध्यम से बस्ती वासियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों एवं उनके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्ती वीडियो पुरुषों महिलाओं बच्चों तथा टीम लीडर्स समेत समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स का सराहनीय योगदान रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.