डी जी कॉलेज एनएसएस 7 दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह 23 मार्च, 2024
एनएसएस विशेष शिविर समापन समारोह में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम
दिनांक 23 मार्च 2024 को डी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यावरण संरक्षण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित जी एवम विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी श्री प्रदीप त्रिपाठी जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा ने तथा संचालन टीम लीडर वर्षा सिंह ने किया। शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ योग व्यायाम, एनएसएस गीत के साथ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम शहीद दिवस के अवसर पर अमर बलिदानी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। छात्राओं के द्वारा उनके जीवन चरित्र से संबंधित भाषण एवं कविताएं भी प्रस्तुत की गई तथा देश की अखंडता एवं अक्षुणता को बनाए रखने की शपथ भी ली गई। तत्पश्चात भारत की गौरवशाली संस्कृति तथा अनेकता में एकता को परिलक्षित करते हुए रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रेम के प्रतीक राधा एवं कृष्ण बनकर वॉलिंटियर्स ने ब्रज की होली के गीतों पर भी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रेरणाप्रद गान, देशगान तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कविताएं भी वॉलिंटियर्स के द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना उत्कृष्ट नागरिकों का निर्माण करती है। प्राचार्य जी ने एनएसएस इकाई के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
मध्याह्न भोजन के पश्चात द्वितीय सत्र में सभी वॉलिंटियर्स ने आपसी प्रेम, सद्भाव, भाईचारे तथा खुशियों के प्रतीक होली का त्योहार उत्साह व उमंग के साथ गुलाल तथा फूलों से होली खेल कर मनाया तथा इसी प्रकार से राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में निरंतर, अविरल कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अंजना श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता गोंड, प्रो अलका श्रीवास्तव, प्रो विजय तिवारी, समस्त टीम लीडर्स, वॉलिंटियर्स,श्री नरेश कुशवाहा, श्रीमती दीपा समेत कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.