मेरा पहला वोट देश के लिए। डी.एस.एन कॉलेज उन्नाव सूर्य शक्तिइकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर मतदाता जागरूकता अभियान
एक दिवसीय शिविर दिनांक 9/3/24 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज, उन्नाव के स्वयंसेवकों का आज एक दिवसीय शिविर लगाया गया।जिसका मुख्य विषय मतदाता जागरूकता अभियान,मतदाता लिस्ट में नाम और विकलांग प्रमाण पत्र, सुमंगला योजना से लाभान्वित ना हुए ग्रामीणों से मुलाकात करना और उनका सहयोग करना। प्रातः काल महाविद्यालय के शिक्षकों से *मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान* से शिविर का प्रारंभ किया छोटे-छोटे स्लोगन बोलकर अपने सहपाठियों को जागरूक किया और वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए हस्ताक्षर करवाया। उसके पश्चात *गलगलाहा गांव* में जाकर गांव के लोगों से मुलाकात की। सात दिवसीय विशेष शिविर में कुछ ग्रामीणों को चिन्हित किया गया था जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं और उनके पास विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं है। अपराह्न में स्वयंसेवियों ने स्वल्पाहार किया। यह भी बताते चले कि स्वयंसेवियों की एक टोली ने 7 मार्च 2024 को यह पता किया कि विकलांग प्रमाण पत्र कहां बनता है और फिर वहां जाकर सत्यम जी से वार्ता की एवं आवश्यक पत्रजात के विषय में भी जाना और उन्हें बताया कि या तो वह स्वयं जाकर सत्यम जी से मिल सकते हैं या फिर आवश्यक पत्रजात की छाया प्रति हमें दे दें जिन्हें एक बार दिखा कर आगे की कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों को अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए प्रेरित किया। ऐसे बच्चों से भी बात की जिन्हे पहली बार वोट डालना है। हम होंगे कामयाब गीत के साथ आज की शिविर का समापन हुआ। डॉ रचना त्रिवेदी कार्यक्रम अधिकारी रा से यो डी एस एन कॉलेज,उन्नाव