डी एस एन कॉलेज, उन्नाव ने डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता, भूजल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया। 16.7.2025
एक पेड़ मां के नाम,भूजल सफ्ताह ,डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता* दिनांक - 16 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव ने ग्राम नेवाज गंज उन्नाव में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। लक्ष्य गीत के साथ शिविर का प्रारंभ हुआ। प्रथम सत्र में गांव में बने हुए मंदिर के चबूतरे में कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवकों ने एकत्र ग्रामीण जनों से शिष्टाचार भेंट के बाद उनसे वृक्षों के संबंध में बात हुई और मंदिर परिसर के आसपास पौधे लगाए गए एवं ग्रामीणों को पौधे वितरित भी किए गए। उसके पश्चात पास में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को एवं अन्य ग्रामीण जनों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने *डॉल्फिन संरक्षण* के बारे में जागरूक किया गया। कुछ देर विश्राम एवं स्वल्पाहार के पश्चात एक बार पुणे *भूजल सफ्ताह* और *जल संरक्षण* पर एक विस्तृत चर्चा हुई और फिर गांव में की नहर के किनारे-किनारे जामुन,सहजन,आंवला,अमरूद और शहतूत के पौधे लगाए एवं आसपास के निवासियों को सागौन,चांदनी,नींबू, गुड़हल और अनार के पौधे उनकी आवश्यकता के अनुसार दिए गए और उनसे निवेदन भी किया की नहर के किनारे लगाए गए पौधों का ध्यान रखें। स्वयंसेवकों ने आसपास से झाड़ी एकत्र करके नहर के किनारे लगाए गए पौधों के संरक्षण के लिए उनके आसपास लगाई ताकि पौधों को जानवरों से बचाया जा सके।