डी०एस०एन० कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवियोने STUDENT POLICE EXPERIMENTAL LEARNING{SPEL} PROGRAMME में हिस्सा लिया 17.11.2023|
STUDENT POLICE EXPERIMENTAL LEARNING PROGRAMME (एस0पी0ई0एल0) चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद स्तर पर राजकीय महाविद्यालयों से स्नातक/ परास्नातक के विद्यार्थियों को चयनित करते हुए एस०पी०ई०एल० प्रोग्राम के तहत 30/60/90 दिवस का ईन्टर्नशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है। उक्त प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को पुलिस प्रशासन / बीट पुलिसिंग / फुट पैट्रोलिंग / लॉ एन्ड ऑर्डर / प्रमुख त्यौहारों पर पुलिस की व्यवस्था / पब्लिक डीलिंग आदि के बारे में प्रशिक्षत किया जा रहा है।
आज दिनांक 17/11/2023 को राजकीय महाविद्यालय डी०एस०एन० कॉलेज उन्नाव और बाबू जयशंकर गया प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुमेरपुर बिहार से एस०पी०ई०एल० प्रोग्राम हेतु चयनित छात्र / छात्राओं को क्रमश: थाना कोतवाली सदर व थाना बिहार जनपद उन्नाव में संबन्धित प्रभारी निरीक्षक एवं दिवसाधिकारी द्वारा आगन्तुक पटल व महिला हेल्पडेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.