डीएवी कॉलेज में एनएसएस इकाई ने की हॉस्टल की सफ़ाई
डीएवी कॉलेज में एनएसएस इकाई ने की हॉस्टल की सफ़ाई एवं निकाली स्वच्छता पखवाड़ा जन-जागरूकता रैली कानपुर। डीएवी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आज हॉस्टल पर स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक जन-जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जनमानस को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अभियान के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरे जोश, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ हॉस्टल परिसर की सफाई की और "स्वच्छता ही सेवा" के मंत्र को आत्मसात किया। उन्होंने हॉस्टल पर उपस्थित आमजन, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता का महत्व समझाया और "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" की संकल्पना को साकार करने हेतु सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में यह संपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आशुतोष सँखवार,मानसी, स्नेहा,श्रृष्टि,आयुषी,अतुल, अंशिका,देवांश,श्रेया,शिवानी, सान्या,सुहानी,मान्या,सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस स्वच्छता पहल के माध्यम से न केवल हॉस्टल की सफाई की गई, बल्कि सामाजिक जागरूकता का सशक्त संदेश भी समाज में प्रसारित किया गया।