डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम (Day 2)दिनांक: 3 नवम्बर 2025आज डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन, एनएसएस टीम ने टीकनपुरवा कॉम्पोजिट स्कूल, बिठूर (मंधन) में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपकरणों के बारे में बताया। ATAL UNIT 1
डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम रिपोर्ट (Day 2)
दिनांक: 3 नवम्बर 2025
आज डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन, एनएसएस टीम ने टीकनपुरवा कॉम्पोजिट स्कूल, बिठूर (मंधन) में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपकरणों के बारे में बताया।
छात्रों को CPU (Central Processing Unit) के भागों जैसे ALU (Arithmetic Logic Unit), CU (Control Unit) और MU (Memory Unit) के कार्यों की जानकारी दी गई।
सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और कंप्यूटर के अंदर कार्य करने की प्रक्रिया को समझा।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी समझ बढ़ाना और उन्हें डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूक करना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.