जनऔषधालय अनुभवात्मक प्रशिक्षण(ELP) का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ डी एस एन कॉलेज उन्नाव में। दिनांक 5 जून 2025 से 20 जून 2025
कार्यक्रम का नाम प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
दिनांक - 05/06/2025
कार्यक्रम स्थल - प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आवास विकास जनपद उन्नाव
डी.एस.एन पीजी कॉलेज से राष्ट्रीय सेवा योजना और माय भारत के चल रहे कार्यक्रम में 5 जून से 20 जून तक प्रतिभा किया। औषधालय में विभिन्न औषधीय की जानकारी ली साथ ही आउटडोर कार्य किए जिसमें गांधी नगर तिराहा,छोटे चौराहे,उन्नाव रेलवे स्टेशन आवास विकास में जाकर के वहां पर डिलीवरी का काम किया जिसमें कुछ दवाइयों के नाम निम्न है -
1)त्रिफला टैबलेट
2)क्लोरीमेजोल डस्टिंग पाउडर
3)एलोवेरा विटामिन ई मॉइश्चर क्रीम
4)साइप्रोहप्टेडी सिरप
5)विमेन प्रोटीन पावडर
6)हिमाटिनिक सिरप
7)तेलमिसरतन टैबलेट
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.