छात्र पुलिस अधिगम प्रशिक्षण(SPEL) फेस 2 का इटावा में शुभारंभ – चौ चरण सिंह कॉलेज के छात्र सैफई थाने में ले रहे प्रशिक्षण
छात्र पुलिस अधिगम अनुभवात्मक प्रशिक्षण - फेस 2 का जनपद इटावा में हुआ शुभारंभ* 07/01/2025 भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय और उत्तर प्रदेश शासन के पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित Spel phase 2 का आज जनपद इटावा में शुभारंभ किया गया । आज 07/1/25 को थाना सैफई , और जसवंतनगर में शुभारंभ हुआ । इसके साथ ही थाना बकेवर , कोतवाली , और वैदपुरा में 08/1/25 से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा । आज सैफई थाना प्रभारी SHO R K SHARMA और SPEL TRAINER ASI वीरेंद्र यादव के द्वारा आज छात्रों का थाने सर्वप्रथम स्वागत किया गया । इसके बाद पुलिस विभाग का परिचय विषयांतर्गत आज का प्रशिक्षण SHO महोदय द्वारा दिया गया । इस अवसर पर छात्रों को MY BHARAT पोर्टल पर असाइन्ड करके टॉपिक्स देते हुए ऑनबोर्ड किया गया । इस अवसर पर NSS NODAL OFFICER डॉ नीरज कुमार भी उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का संचालन 30 कार्य दिवसों तक 120 घंटे में छात्र पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यों से अवगत होंगे । एक दिए गए निश्चित सिलेबस का पालन करते हुए छात्र पुलिस विभाग के साथ मिलकर एफ आई आर , भीड़ नियंत्रण , ट्रैफिक मैनेजमेंट , अग्नि शमन, महिला एवं बाल विकास , 1090, 112, भारतीय दंड संहिता जैसे विषयों को करीब से सीखेंगे धन्यवाद डॉ नीरज कुमार नोडल अधिकारी