छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका कीर्ति शुक्ला, एनएसएस अटल इकाई–1 के अंतर्गत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता तिवारी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय स्तर के VBYLD–2026 (विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद) हेतु चयनित हुई हैं।
छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की एनएसएस स्वयंसेविका कीर्ति शुक्ला, एनएसएस अटल इकाई–1 के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर के VBYLD–2026 (विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद) हेतु चयनित हुई हैं। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अंशु यादव, कुलसचिव श्री राकेश कुमार मिश्रा एवं एनएसएस समन्वयक श्री श्याम मिश्रा जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रेरणा का परिणाम है।
कीर्ति शुक्ला ने एक कठोर एवं बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया—जिसमें क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं प्रस्तुतीकरण (PPT) शामिल था—के माध्यम से यह सफलता अर्जित की। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में “आत्मनिर्भर भारत – मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” ट्रैक में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
वह टीम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी, जहाँ देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल जी, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति में अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय एवं एनएसएस अटल इकाई–1 के लिए, बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.