छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। यह कार्यक्रम NSS इकाई–एक (अटल इकाई) द्वारा आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। यह कार्यक्रम NSS इकाई–एक (अटल इकाई) द्वारा आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रेरक मार्गदर्शन तथा कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता तिवारी के कुशल नेतृत्व एवं समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा के मार्गदर्शन में NSS स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. अंश यादव (डी.एस.डब्ल्यू.) एवं रजिस्ट्रार श्री राकेश कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान “Your Vote is Your Voice” संदेश के माध्यम से मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक के मत की भूमिका, जिम्मेदारी एवं प्रभाव पर विचार साझा किए। स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता संदेशों के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी अनिवार्य है। यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा और इससे विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, नागरिक कर्तव्यबोध तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ। NSS की यह पहल समाज एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुई।