छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत 14 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
सीएसजेएमयू में एनएसएस के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत 14 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को यातायात नियमों, सड़क अनुशासन तथा सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में एनएसएस इकाई–एक द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन तथा माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. श्याम मिश्र, एनएसएस समन्वयक द्वारा किया गया तथा आयोजन डॉ. ममता तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस इकाई–एक के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर प्रो. अंश यादव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डी.एस.डब्ल्यू.) एवं रजिस्ट्रार श्री राकेश कुमार मिश्र का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। अभियान के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, यातायात संकेतों के पालन, तेज गति से वाहन न चलाने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम से संबंधित संदेशों का प्रचार-प्रसार किया। स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्रों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई। यह कार्यक्रम माय भारत पोर्टल पर भी पंजीकृत रहा, जिससे युवाओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने यातायात नियमों का पालन करने एवं समाज में सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।