चौ. चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हेबरा, इटावा सात दिवसीय विशेष शिविर – तृतीय दिवस 02/03/2025
*सात दिवसीय विशेष शिविर*
*तृतीय दिवस 02/03/2025*
*चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा*
*स्थल* --- उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा सैफई , प्राचीन श्री राम एवं शिव मंदिर इटावा
*अतिथि* --- श्री के एन सिंह उप निदेशक कृषि इटावा , सुश्री सोनिका चंद्रा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र इटावा ।
दिनांक 28 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अधिग्रहीत *ग्राम वैदपुरा* तहसील सैफई इटावा में किया जा रहा है । जिसका *तृतीय दिवस* का विवरण निम्नवत है ---
*प्रातःकालीन सत्र*
सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ शिविर स्थल की सफाई के साथ हुआ । इसके साथ ही विद्यालय की साज सज्जा की गई जिसमें फूल , मालाएं , झंडे इत्यादि का प्रयोग करके शिविर स्थल
को सुसज्जित किया गया । इसके उपरांत स्वयंसेवक कशिश और मेघा दुबे ने आज के योग सत्र का समन्वय किया । इस दौरान विभिन्न स्ट्रेचिंग , सूर्यनमस्कार , भुजंगासन , के साथ ध्यान करवाया ।
इसके साथ ही सरस्वती वंदना और एन एस एस लक्ष्य गीत का गायन अंजली , शिवी , दीपक और नितिन द्वारा किया गया ।
*प्रोजेक्ट कार्य*
*प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत आज विद्यालय प्रांगण स्थित हर्बल गार्डन का जीर्णोद्धार किया गया । इस दौरान छात्रों ने हर्बल गार्डन की सफाई की और उसमें क्यारियों का निर्माण किया । इसके साथ साथ परिसर में वृक्षारोपण और पौधों के पानी के थाले बनाए और उनमें पानी डाला ।
*स्वल्पाहार ब्रेक*
इसके उपरांत नाश्ता हेतु ब्रेक दिया गया जिसमें सभी को केले के फल , नमकीन और बिस्कुट और किचेन में बने समोसे परोसे गए ।
*लंच ब्रेक*
आज लंच ब्रेक दोपहर 1.30 बजे हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं को खाद्य कमेटी द्वारा विद्यालय की रसोई में स्वयंसेवकों द्वारा में बना खाना परोसा गया । भोजन के पूर्व सभी ने भोजनमंत्र को बोलकर भगवान का आवाहन करके भोजन ग्रहण किया ।
*अकादमिक सत्र*
तृतीय दिवस 02/03/2025 को आज के अकादमिक सत्र के लिए सभी लोग उप कृषि निदेशक इटावा के आमंत्रण पर कृषि विभाग इटावा पहुंचे । जहां युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सोनिका चंद्रा द्वारा सभी को my bharat पोर्टल के विषय में विस्तृत रूप से संबोधित करते हुए आवश्यक जानकारी दी । साथ ही उपनिदेशक महोदय ने सभी को कृषि विभाग की विभिन्न परियोजनाओं , कृषि बीमा , डिजिटल कृषि , क्रॉप सर्वे इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने एन एस एस स्वयंसेवक के रूप में 1982 - 83 के अपने अनुभवों से भी सबको अवगत करवाया । उन्होंने कहा कि हमारा जीवन दूसरों के लिए हुआ है इसलिए समाजसेवा के माध्यम से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं । कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
*आराम और खेल गतिविधियां*
अकादमिक सत्र के उपरांत सभी को 30 मिनिट का आराम ब्रेक दिया गया । इसके उपरांत इंडिजनियस गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें लड़कों द्वारा क्रिकेट , वन टिप वन हैंड खेला गया । तथा लड़कियो द्वारा *खो खो खेल* का आयोजन किया गया ।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र*
तृतीय दिवस के सांस्कृतिक सत्र के अंतर्गत आज पुनः भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें सभी के द्वारा श्री राम भजन और शिवजी के भजनों का गायन किया गया । इस दौरान मंदिर परिसर स्थित संगीत वाद्य यंत्रों का प्रयोग करके शानदार सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न हुआ ।
इसके उपरांत सभी को सायंकालीन नाश्ते में चाय और पकौड़ी परोसे गए जिसे फूड कमेटी के आज के सदस्य प्रशांत , नितिन सिंह, अनुराग , उमेश निषाद , सानिध्य द्वारा तैयार किया गया ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.