चौ.चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हेबरा इटावा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित 24/02/2025
*तृतीय एक दिवसीय शिविर* *24/02/2025* *चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा* *स्थल* --- उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा , सार्वजनिक पार्क , वैदपुरा बाजार *अतिथि* --- विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाएं *विषय* --- MY BHARAT OUTRECAH ELP AGRICULTURE एवं स्वच्छता गतिविधियां *प्रातःकालीन सत्र* आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा अधिग्रहीत *ग्राम वैदपुरा* तहसील सैफई इटावा में तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । प्रातः 9.00 बजे छात्र छात्राएं शिविर स्थल पर पहचे, और शिविर स्थल की सफाई की । *प्रोजेक्ट कार्य* *प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत आज वैदपुरा गांव के सार्वजनिक पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया* इस दौरान छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक , बोतल , पॉलीथिन , पाउच इत्यादि को एकत्रित करके निस्तारण किया गया जिससे पार्क चमक उठा । साथ ही साथ पार्क में स्थिति महापुरुषों की मूर्तियों को भी साफ किया गया ।। *स्वल्पाहार ब्रेक* लंच ब्रेक में सभी को स्वल्पाहार का वितरण , करवाया गया । *अकादमिक सत्र* My bharat पोर्टल के माध्यम संचालित एग्रीकल्चर ELP के प्रचार प्रसार हेतु माय भारत आउटरीच के वैदपुरा गांव एवं आसपास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें।ग्रामीण युवाओं , कॉलेज के युवाओं को माई भारत पोर्टल के बारे में विस्तार से समझाया गया और उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई । महाविद्यालय के पूर्व NSS स्वयंसेवक और टीम लीडर प्रशांत एवं अनुराग ने सभी को माई भारत पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई । *खेल गतिविधियां* अपराह्न में इंडिजनियस गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें खो- खो, कबड्डी एवं म्यूजिकल गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें।विद्यालय के छात्रों , छात्राओं , ग्रामीण युवाओं ने एन एस एस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर प्रतिभाग किया । *समापन सत्र* समापन सत्र में विद्यालय स्थित किचेन गार्डन और हर्बल पार्क को व्यवस्थित किया गया । इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद दिया गया और सभी से आगामी विशेष शिविर में सहयोग एवं प्रतिभागिता हेतु आग्रह किया गया । और इसी के साथ तृतीय एक दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा