चौ. चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हेबरा इटावा के सात दिवसीय विशेष शिविर के 2nd दिवस की रिपोर्ट
सात दिवसीय विशेष शिविर
द्वितीय दिवस -- 26/03/2024
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र 2023-24 के 50 स्वयंसेवक छात्र छात्राओं के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का विवरण निम्नवत है।
*योग और ध्यान सत्र*
प्रातः प्रभातफेरी 6 बजे से निकालने के बाद सभी स्वयंसेवक आवास स्थल से निकलकर खेल मैदान में योग हेतु एकत्रित हुए । जिसमे योग और प्राणायाम के अभ्यास पूर्व स्वयंसेवक आशीष और हिमेश द्वारा करवाया गया । इस दौरान सूर्य नमस्कार , भुजंगासन , धनुरासन , भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभांति , ताड़ासन , हलासन , इत्यादि योग , आसान, प्राणायाम का अभ्यास सभी ने किया । योग प्राणायाम के बाद सभी स्वयंसेवक को नाश्ता में उबले हुए चने चाय और केले के फल प्रदान किए गए ।
*प्रोजेक्ट कार्य*
उद्घाटन सत्र की तैयारियों हेतु सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर की सफाई की । साथ ही साथ पूरे परिसर को झंडो , बैनर , चुना , फूल , इत्यादि से सजाया ।
*कैंप उद्घाटन समारोह*
सात दिवसीय विशेष शिविर का आधिकारिक उद्घाटन समारोह आज 26/03/2024 को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रधान श्री निरंजन सिंह जी पधारे । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता टीचर - अभिभावक समिति अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह जी द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्रजेश कुमार राजपूत जी उपस्थित रहे । सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन के उपरांत मां सरस्वती और मां भारती की मूर्ति एवम चित्रों पर पुष्प अर्पित करके शिविर का उद्घाटन किया गया । इसके उपरांत एनएसएस लक्ष्य गीत का गायन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा छात्र छात्राओं द्वारा स्व निर्मित पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया । इसके साथ ही बैज लगाकर और अंगवस्त्र भेंट करके सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया । अपने उद्बोधन में प्रधान जी ने सभी स्वयं सेवकों को कैंप अयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं और शिविर में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम अध्यक्ष जयवीर सिंह जी ने सभी को शुभकामना देते हुए एनएसएस के सेवा भाव की भूरि भूरि प्रशंसा की । प्रधानाचार्य महोदय ने अपने विद्यालय के चयन और निरंतर कार्यक्रम करके विद्यालय के विकास और रखरखाव में योगदान हेतु महाविद्यालय , एनएसएस इकाई , कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया । एवं शिविर अयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके बाद 12.30 बजे राष्ट्रगान के साथ ही उद्घाटन सत्र समाप्त हुआ ।
*द्वितीय सत्र - निबंध प्रतियोगिता*
12.30 से 1.30 तक द्वितीय सत्र में आज निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । जिसका विषय *पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका* रहा । इस विषय पर कुल 32 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
सभी ने अपने अपने विचार निबंध के रूप में लेखनवद्ध करके प्रस्तुत किए जिनके मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया । और विजेताओं को शिविर के समापन समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा ।
*एकेडमिक सत्र*
लंच समाप्त होने बाद दोपहर 2.30 बजे से अकादमिक सत्र आयोजित किया गया । इस सत्र में चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार ने ऊर्जा संरक्षण विषय पर छात्र छात्राओं को संबोधित किया । उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हमे देश हित में ऊर्जा का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे सोलर एनर्जी पर निर्भरता बढ़ानी होगी । साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की प्रयोग को सीमित करना होगा जिस से हमारा पर्यावरण प्रदूषित होने से बचा रहे ।
*खेल कूद सत्र*
3.30 से 5.00 बजे तक आज छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों का अयोजन किया गया । *बॉम्ब इन द सिटी* , *खो खो , कबड्डी* मुख्य रूप से आज खेले गए । जिनको खेल कर छात्र छात्राओं को बहुत ही मजा आया । इसके उपरांत सभी छात्र छात्राओं ने शाम का चाय नाश्ता किया ।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोजन*
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज दीपक कुमार द्वारा गजल प्रस्तुत की गई । इसके साथ ही नैना , भारती , कशिश , प्रशांत , नितिन सिंह द्वारा देवा श्री गणेशा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इसके उपरांत रात्रि 8.30से 9.30 के बीच रात्रि भोजन संपन्न हुआ और 9.30 को मीटिंग के उपरांत 10 बजे सभी लोग रात्रि विश्राम हेतु अपने कमरे में चले गए और लाइट ऑफ कर दी गई ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.