चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया इटावा मैराथन , my bharat outreach एवं young leader dialogues में प्रतिभाग
राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 MY BHARAT OUTREACH कार्यक्रम जनपद इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना, nyk और जिला प्रशासन एवं अमर उजाला के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इटावा मैराथन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर MY BHARAT OUTREACH कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा मैराथन में पधारे 400 से अधिक युवाओं को MY BHARAT पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया । युवाओं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लेकर ELP में प्रतिभागिता कैसे करें विस्तार पूर्वक बताया गया । SPEL, कृषि विभाग , सेवा से सीखे , आकाशवाणी , MSME जैसे ELP और इंटर्नशिप जो MY BHARAT पर उपलब्ध है उनमें प्रतिभाग करते हुए युवा किस प्रकार से अपने भविष्य को संवार सकते हैं इन विषयों की जानकारी दी गई । इस अवसर पर SDM सदर इटावा श्री विक्रम सिंह राघव , नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री सोनिका चंद्रा सहित , एस पी रूरल और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।