चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के बॉबी शाक्य करेंगे पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2024 पटना में प्रतिभाग
चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के बॉबी शाक्य पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 पटना में प्रतिभाग करेंगे । बॉबी शाक्य nss द्वितीय वर्ष के छात्र हैं । ये बहुत ही शानदार एथलीट होने के साथ साथ परेड में पारंगत वॉलेंटियर हैं । महाविद्यालय में परेड के इंचार्ज और टीम लीडर भी हैं । इसके पूर्व यह राष्ट्रीय एकीकरण शिविर इत्यादि में भी प्रतिभाग कर चुके हैं । यह शिविर 10 से 19 nov 2024 के मध्य vit patna bihar में आयोजित किया जाएगा । इसमें उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड , और बिहार के 200 स्वयंसेवक छात्र और 10 से अधिक दलनायक कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभाग करेंगे । बॉबी शाक्य के चयन पर महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है । सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।