चौ.चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह 7th डे की रिपोर्ट
सात दिवसीय विशेष शिविर
सातवां दिवस -- 31/03/2024
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र 2023-24 के 50 स्वयंसेवक छात्र छात्राओं के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिवस का विवरण निम्नवत है।
*योग और ध्यान सत्र*
प्रातः प्रभातफेरी 6 बजे से निकालने के बाद सभी स्वयंसेवक अपने अपने आवास स्थल से निकलकर योग मैदान में योग हेतु एकत्रित हुए । जिसमे योग और प्राणायाम के अभ्यास स्वयंसेवक नितिन सिंह और हरिओम सिंह द्वारा करवाया गया । इस दौरान भुजंगासन सूर्य नमस्कार , धनुरासन , भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभांति , ताड़ासन , हलासन , इत्यादि योग , आसान, प्राणायाम का अभ्यास सभी ने किया । योग प्राणायाम के बाद सभी स्वयंसेवक को नाश्ता में उपमा और छाछ प्रदान किए गए ।
*प्रोजेक्ट कार्य*
समापन समारोह कीकी तैयारियों हेतु सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर की सफाई की । साथ ही साथ पूरे परिसर को झंडो , बैनर , चुना , फूल , इत्यादि से सजाया ।
*कैंप समापन समारोह*
सात दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह आज 31/03/2024 को 12 बजे से आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच जी पधारे । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता टीचर - अभिभावक समिति अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह जी द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती दीपिका राठौर ब जी उपस्थित रही । सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन के उपरांत मां सरस्वती और मां भारती की मूर्ति एवम चित्रों पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इसके उपरांत अतिथियों का बैज लगाकर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत किया गया । एनएसएस लक्ष्य गीत का गायन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी के नेतृव में नैना और नितिन सिंह द्वारा विगत सात दिनों में आयोजित कार्यक्रम को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । शानदार कैंप के अयोजन हेतु अभी अतिथियो ने एनएसएस स्वयंसेवकों , कार्यक्रम अधिकारी और महाविद्यालय की प्रशंसा की गई ।
सफल आयोजन हेतू प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव द्वारा सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी गई ।
विद्यालय के शिक्षको द्वारा छात्रों के अनुशासन , आचरण और एनएसएस के कार्यों के प्रति लगन के लिए बहुत बहुत प्रसंशा की गई ।
इसके उपरांत कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रतिभागिता के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा कैंप में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान जी , ग्राम वासियों, कंपोजिट विद्यालय परिवार और सभी ज्ञात अज्ञात सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया ।इसके बाद 2.00 बजे राष्ट्रगान के साथ ही समापन समारोह सत्र समाप्त हुआ ।
इसके उपरांत सभी अतिथियों , विद्यालय के छात्र छात्राओं, एनएसएस कैंप के छात्र छात्राओं को 2.00 बजे से भोजन करवाया गया । आज भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी रविन्द्र नाथ टैगोर दल के पास थी । जिन्होंने भोजन में छोले , राजमा , पूड़ी , चावल , सलाद , बूंदी , रायता बनाया । सभी ने भोजन के स्वाद और छात्रों के आतिथ्य भाव की भूरि भूरि प्रशंसा और सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
इसके उपरांत दोपहर 3.00 बजे लंच खतम होने के बाद सभी स्वयंसेवकों ने अपने कैंप के सामान, वर्तन , कपड़े , रसोई के सामान इत्यादि की पैकिंग प्रारंभ की गई । इसको करते करते शाम 4.30 बज गए । और सभी एनएसएस स्वयंसेवक शाम 5 बजे से अपने अपने घरों को विदा होने लगे । और इसके साथ ही सुखद यादों , शिक्षाओं के साथ 7 दिवसीय दिन - रात का विशेष शिविर समाप्त हुआ ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.