चौ.चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस की गतिविधियों की रिपोर्ट
सात दिवसीय विशेष शिविर छठवां दिवस -- 30/03/2024 चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र 2023-24 के 50 स्वयंसेवक छात्र छात्राओं के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन की गतिविधियों का विवरण निम्नवत है। *योग और ध्यान सत्र* 6th दिन सुबह 6 बजे जागरण के बाद दैनिक कार्यों से निवृत होकर आज रानी लक्ष्मी बाई दल द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई । इसके बाद सभी स्वयंसेवक अपने अपने आवास स्थल से दौड़ लगाते हुए खेल मैदान में योग और ध्यान के अभ्यास हेतु हेतु एकत्रित हुए । जिसमे योग और प्राणायाम के अभ्यास पूर्व स्वयंसेवक रोहित कुमार और पंकज द्वारा करवाया गया । इस दौरान सूर्य नमस्कार , भुजंगासन , धनुरासन , भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभांति , ताड़ासन , हलासन , इत्यादि योग , आसान, प्राणायाम का अभ्यास सभी ने किया । इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने स्कूल के बच्चो के साथ प्रार्थना और पी टी में प्रतिभाग किया । योग प्राणायाम के बाद सभी स्वयंसेवक को नाश्ता में अंकुरित अनाज, चाय और संतरे के फल प्रदान किए गए । आज भोजन की सभी जिम्मेदारियां स्वामी विवेकानंद दल के पास रही । *प्रोजेक्ट कार्य* आज विद्यालय के किचेन गार्डन और अमृत वाटिका उद्यान की साफ सफाई और रखरखाव का कार्य प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत किया गया । इसके उपरांत लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज पुनः मतदाता जागरूकता रैली का अयोजन किया गया । जिसमे स्वयंसेवकों के साथ साथ ग्राम वासियों ने भी बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक भागीदारी की । रैली में जोरदार नारों के साथ सभी स्वयंसेवकों ने ग्राम नगला छविनाथ लछबाई में भ्रमण किया और लोगो से अपील की कि वे आगामी चुनाव में बिना किसी प्रलोभन और भय के निष्पक्ष मतदान करें । साथ साथ ही स्वयं और अपने आसपास के लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने में शासन और प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करें । **द्वितीय सत्र* - *मतदाता जागरूकता संगोष्ठी* चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र छात्राओं ने आज मतदाता जागरूकता वर्कशॉप में प्रतिभाग किया । इसके अन्तर्गत नए मतदाता पंजीकरण , पुनरीक्षण , सूची में नाम जोड़ने और हटाने , बीएलओ के कार्यों इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई एम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीएलओ के दायित्वों का निर्वहन करने वाले विद्यालय के सहायक शिक्षक रहे । जिन्होंने विस्तारपूर्वक सभी को उपरोक्त जानकारी से अवगत करवाया । *तृतीय सत्र - रंगोली प्रतियोगिता* 12.30 से 1.30 तक तृतीय सत्र में आज रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । इसके उपरांत लंच किया गया जिसमे भोजन समिति स्वामी विवेकानंद दल ने स्वादिष्ट राजमा छोले, चावल , रोटी , और आचार , सलाद परोसे गए। *एकेडमिक सत्र* लंच समाप्त होने बाद दोपहर 2.30 बजे से अकादमिक सत्र आयोजित किया गया । *दहेज प्रथा के दुष्प्रभाव* विषय पर आज के मुख्य वक्ता कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्रजेश कुमार राजपूत और सहायक अध्यापिका श्रीमती दीपिका राठौर रहीं । जिन्होंने अपने उद्बोधन में दहेज जैसी कुरीति पर गंभीरता पूर्वक विचार प्रस्तुत किए । किस प्रकार दहेज के कारण परिवार टूट रहे है और दहेज के नाम पर हत्याएं हो जाती है । वक्ताओं ने सभी युवाओं से अपील की कि आप समाज में व्याप्त इस कुरीति को खतम करने में अपना सहयोग प्रदान करे । *खेल कूद सत्र* अपराहन 3.30 से 4.30 बजे तक आज छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों का अयोजन किया गया । *बॉम्ब इन द सिटी* , *खो खो , कबड्डी* मुख्य रूप से आज खेले गए । जिसमे छात्रों के साथ साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं और ग्रामीण युवाओं ने भी भागीदारी की । *सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोजन* सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज छात्र छात्राओं द्वारा ब्रज की होली गाने पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके उपरांत रात्रि 8.30से 9.30 के बीच रात्रि का भोजन संपन्न हुआ और 9.30 को मीटिंग के उपरांत 10 बजे सभी लोग रात्रि विश्राम हेतु अपने कमरे में चले गए और लाइट ऑफ कर दी गई । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी