चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस की रिपोर्ट
सात दिवसीय विशेष शिविर चतुर्थ दिवस -- 28/03/2024 चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र 2023-24 के 50 स्वयंसेवक छात्र छात्राओं के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का विवरण निम्नवत है। *योग और ध्यान सत्र* प्रातः 6 बजे जागरण के बाद दैनिक कार्यों से निवृत होकर आज स्वामी विवेकानंद दल द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई । इसके बाद सभी स्वयंसेवक आवास स्थल से निकलकर खेल मैदान में योग हेतु एकत्रित हुए । जिसमे योग और प्राणायाम के अभ्यास स्वयंसेवक नितिन सिंह और कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा करवाया गया । इस दौरान सूर्य नमस्कार , भुजंगासन , धनुरासन , भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभांति , ताड़ासन , हलासन , इत्यादि योग , आसान, प्राणायाम का अभ्यास सभी ने किया । इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने स्कूल के बच्चो के साथ सुबह की प्रार्थना में प्रतिभाग किया । योग प्राणायाम के बाद सभी स्वयंसेवक को नाश्ता में उबला हुआ चना , चाय और अंगूर के फल प्रदान किए गए । आज भोजन की सभी जिम्मेदारियां मदर टेरेसा दल के पास रही । *प्रोजेक्ट कार्य एवम जागरूकता रैली* आज पुनः विद्यालय के संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत किया गया । इसके उपरांत यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे सभी स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने हेतु जागरूक किया । साथ ही साथ सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु आग्रह भी किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ साथ ग्राम वासियों ने भी बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक भागीदारी की । सभी छात्र छात्राओं ने पूरे परिसर को झंडो , बैनर , फूल , इत्यादि से सजाया । **द्वितीय सत्र* - *यातायात जागरूकता संगोष्ठी* चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र छात्राओं ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर यातायात जागरूकता संगोष्ठी का अयोजन किया । इस अवसर पर शिविर स्थल कंपोजिट विद्यालय नगला छबीनाथ और गांव में यातायात जागरूकता रैली आयोजित की गई । *तृतीय सत्र - पोस्टर प्रतियोगिता-लोकतंत्र का पर्व महान* 12.30 से 1.30 तक तृतीय सत्र में आज मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । जिसका विषय *लोकतंत्र का पर्व महान* रहा । इस विषय पर कुल 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सभी ने अपने अपने विचार पोस्टर के रूप मेंप्रस्तुत किए जिनके मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया । और विजेताओं को शिविर के समापन समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा । इसके उपरांत लंच किया गया जिसमे भोजन समिति मदर टेरेसा दल ने स्वादिष्ट दाल, चावल , रोटी , मिक्स सब्जी , रायता और आचार , सलाद परोसे । *एकेडमिक सत्र* लंच समाप्त होने बाद दोपहर 2.30 बजे से अकादमिक सत्र आयोजित किया गया । इस सत्र को चौधरी चरण सिंह विधि महाविद्यालय के शिक्षक डॉ विवेक मधेशिया ने संबोधित किया । अपने संबोधन में मधेशिया जी ने युवाओं को विधिक जानकारियां बताई । युवाओं के कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया । *खेल कूद सत्र* 3.30 से 5.00 बजे तक आज छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों का अयोजन किया गया । *पिड्ढू* , *खो खो , कबड्डी* मुख्य रूप से खेले गए । जिसमे छात्रों के साथ साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं और ग्रामीण युवाओं ने भी भागीदारी की । इसके उपरांत सभी छात्र छात्राओं ने शाम का चाय नाश्ता किया । *सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोजन* सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज हरिओम सिंह , प्रशांत, नितिन , नैना , भारती , कशिश , द्वारा भजन गायन प्रस्तुत किए गए । *रात्रि भोजन* इसके उपरांत रात्रि 8.30से 9.30 के बीच रात्रि भोजन संपन्न हुआ और 9.30 को मीटिंग के उपरांत 10 बजे सभी लोग रात्रि विश्राम हेतु अपने कमरे में चले गए और लाइट ऑफ कर दी गई । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी