चौ.चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
स्वीप समन्वयक इटावा डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में दिनांक 22/11/23 से 24/11/23 तक लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे 25,26 नवंबर को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने और हटाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिताएं, स्लोगन लेखन , नारे लेखन के माध्यम से प्रयास किए के गए हैं । (आज 25, नवंबर 2023दिन शनिवार और कल 26,नवंबर2023 दिन रविवार को प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची में नाम सम्मलित कराने के लिए सम्मानित जनपदवासियों से विनम्र अपील। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता 01, जनवरी 2024 के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में 27, अक्टूबर 2023से 09 दिसंबर 2023 तक संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है इसी के साथ जनपद इटावा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र 199, जसवंतनगर,200 इटावा सदर, 201,भरथना सु0 के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर *(विशेष अभियान) *आज दिनाकं ,25-11-2023 शनिवार और कल दिनांक,26- 11- 2023 दिन रविवार ,* को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म 8 भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए मतदाता बनने के लिए नए फॉर्म 6भरा जाएगा। *नया मतदाता बनने के लिए फार्म 6 के साथ ये आवश्यक प्रपत्र साथ लेकर जाएं।* (1) दो रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो। (2) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी। (3) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र/हाई स्कूल प्रमाण पत्र की फ़ोटो कॉपी जिसमे उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए) (4) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी। *साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। आज पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे* मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा मतदाता सूची में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई सूची आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हो सकते हैं। यदि आपका मतदाता सूची मे नाम नहीं है,तो फार्म 6 भर कर अपना नाम अवश्य जुड़वा लें।मतदाता पहचान पत्र से संबंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी आज अपने बूथों पर बी एल ओ से संपर्क किया जा सकता है 🙏धन्यवाद🙏 *डॉ. नीरज कुमार* *स्वीप समन्वयक इटावा*