चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज में युवा संवाद इंडिया @2047 का हुआ शानदार सफल आयोजन
*युवा संवाद इंडिया@2047 कार्यक्रम*
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में आज 23 feb 2023 को युवा संवाद इंडिया@2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
*प्रथम सत्र - नामांकन सत्र* .. प्रातः 9 am से स्वयंसेवकों का पंजीकरण प्रारंभ हुआ जिसमे चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा , चौधरी सुघर सिंह कॉलेज जसवंत नगर , पंचायत राज राजकीय महाविद्यालय इटावा , के के कॉलेज इटावा , तिरुपति बालाजी महाविद्यालय इटावा के 150 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवक ने अपना रेजिट्रेशन करवाया ।
इसके उपरांत एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ से विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे युवा अधिकारी श्री समरदीप सक्सेना , श्री अश्वनी यादव सहित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो अरविंद कुमार यादव , कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार, डॉ आदित्य यादव , श्री सुरेन्द्र यादव , डॉ जटा शंकर यादव, डॉ प्रमोद सिंह , डॉ भास्कराचार्य , डॉ पुनीत मिश्र ने मां सरस्वती, मां भारती, स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया ।
इसके साथ ही *एनएसएस लक्ष्य गीत* प्रस्तुत किया गया ।
*एकेडमिक सत्र - प्रतियोगिता सत्र* द्वितीय सत्र में छात्र छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे *नागरिकों के कर्तव्य , गुलामी से मुक्ति* विषयों पर 50 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवक ने अपने अपने विचार रखे । जिनका मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया इसमें *प्रथम स्थान पर के के कॉलेज इटावा की छात्रा सौम्या गुप्ता , द्वितीय स्थान पर पंचायत राज राजकीय महाविद्यालय की इरम वारसी और तृतीय स्थान पर चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा की लक्ष्मी दुबे* रही ।
*लंच ब्रेक* दोपहर 2 बजे सभी छात्र छात्राओं को लंच ब्रेक दिया गया जिसमे सभी को विधिवत लंच करवाया गया ।
*समापन सत्र*
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि माननीय श्री आदित्य यादव जी रहे । जिनका स्वागत प्राचार्य , उप प्राचार्य सहित कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया । तदुपरांत माननीय मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और उनको कहा कि आपके कांधोंपर ही देश का भविष्य है इसलिए आप सभी अपनी शिक्षा के साथ साथ एक्सट्रा करिकलर ऐक्टिविटी को भी निखारे और विकसित भारत को बनाने में अपना योगदान दें । उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनको स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र , बुक इत्यादि देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र वितरित किए ।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ जटा शंकर यादव, डॉ प्रमोद सिंह , डॉ पुनीत मिश्रा रहे ।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.