चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने अभिग्रहीत ग्राम में आयोजित किया द्वितीय एक दिवसीय शिविर
*द्वितीय एक दिवसीय शिविर*
*13/02/2024*
*चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा उत्तर प्रदेश*
*थीम/विषय* - *रोड सेफ्टी/ यातायात जागरूकता*
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की एनएसएस इकाई द्वारा अभिग्रहित ग्राम नगला छबीनाथ , पोस्ट हेबरा, ब्लॉक सैफई , जनपद इटावा में आज 13 feb को द्वितीय एक दिवसीय शिविर का अयोजन किया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय के एनएसएस भवन से प्रातः 8.30am से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली प्रारंभ होकर अभिग्रहीत गांव तक पहुंची । जिसमे छात्र छात्राओं ने यातायात जागरूकता नियमो से संबंधित नारे लगाकर जागरूकता का संदेश दिया ।
इसके उपरांत सभी ग्राम वासियों को शिविर स्थल पर पधारने हेतु आमंत्रित किया ।
सभी ग्रामवासी और ग्राम प्रधान जी 10.30 बजे शिविर स्थल कंपोजिट विद्यालय नगला छ्बीनाथ में पधारे जहां कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्रजेश राजपूत जी द्वारा सभी का स्वागत किया गया । सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ द्वितीय एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ । इस दौरान निम्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
1- सड़क सुरक्षा जागरूकता नुक्कड़ नाटक
2- यातायात नियम जागरूकता परिचर्चा
3- सड़क सुरक्षा संबंधी चिन्हों की पहचान ।
4- अतिथि ग्राम वासियों के विचार का भाषण के रूप में आदन प्रदान ।
*शिविर का उद्देश्य*
आज के शिविर का मुख्य उद्देश्य यह था कि ग्राम वासियों एवम स्कूल के युवाओं को सड़क परिवहन के नियमो से अवगत कराते हुए उन्हें हेलमेट पहनने , सीट बेल्ट लगाने और ओवर स्पीड पर नियंत्रण हेतु जागरूक किया जा सके ।
उक्त कार्यक्रम के उपरांत सभी को एनएसएस इकाई द्वारा अल्पाहार करवाया गया । तत्पश्चात 2.00 से 4.00 बजे तक खेल कूद सत्र का अयोजन हुआ जिसमे अपना अस्तित्व खो रहे पुराने ग्रामीण खेल *खो खो* , और *पिड्डू* खेले गए । जिन्हे खेल कर सभी छात्र छात्राओं को बहुत मजा आया ।
अंत में राष्ट्र के साथ द्वितीय एक दिवसीय शिविर का समापन शाम 4 बजे किया गया ।
आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना सेवा में प्रेषित है ।
धन्यवाद
*डॉ. नीरज कुमार*
*एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी*
*चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा*
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.