चौ.चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा ने जिला युवा उत्सव में जीते पुरुस्कार
जिला युवा उत्सव 2024 नेहरू युवा केंद्र इटावा , जिला युवा विभाग द्वारा आयोजित जिला युवा उत्सव 2024 में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा के 25 स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मोबाइल फोटोग्राफी सामूहिक लोक नृत्य , पोस्टर प्रतियोगिता, एवं कविता लेखन में प्रतिभाग करते हुए *तीन पुरस्कार* प्राप्त किया जिसमें पंचप्राण पर आधारित मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान एन एस एस प्रथम वर्ष के स्वयंसेवक अरुण प्रताप सिंह एवं एवं द्वितीय स्थान एन एस एस द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवक प्रशांत ने प्राप्त किया इसके साथ ही फोक नृत्य कैटेगरी में एनएसएस की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । साथ ही कविता लेखन में नितिन सिंह चौथे स्थान पर रहे । और पोस्टर प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय की छात्राएं क्रमशः चौथे और 5 में स्थान पर रहीं । महाविद्यालय के दल का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ नीरज कुमार के द्वारा किया गया । धन्यवाद