*चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर,इटावा**सात दिवसीय विशेष शिविर*(07/03/2025)
*चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर,इटावा* की एन०एस०एस० इकाई द्वारा आयोजित एन०एस०एस० के *सात दिवसीय विशेष शिविर* के सातवे दिन (07/03/2024) की शुरुआत प्रतिदिन की तरह व्यायाम एवं योगाभ्यास के साथ हुई। स्वल्पाहार के उपरांत सभी स्वयंसेवक आज प्रस्तावित समापन समारोह की तैयारी में लग गए इसी बीच स्वयंसेवकों के कुछ सदस्यों के ग्रुप द्वारा रंगोली बनाने का कार्य किया गया।
*समापन समारोह*
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुज मोंटी यादव जी,विशिष्ट अतिथि संस्था के डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय जी, मैनेजिंग कमेटी से श्री अशांक यादव हनी जी,प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र यादव जी,ग्राम प्रधान श्रीमती नीलम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ तथा चौ०सुघर
सिंह एजुकेशनल एकेडमी के समस्त स्टाफ की गरिमाय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन,सरस्वती वंदना एवं एन०एस०एस०गीत के साथ हुआ,इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनुज मोंटी यादव जी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए सामाजिक सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला इसी क्रम में संस्था के डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा की एन०एस०एस०का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है बल्कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। संस्था के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र यादव जी ने एन०एस०एस०कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और सभी संकाय समन्वयकों को विशेष शिवर के सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
कार्यक्रम के अगले चरण में कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, और सामुदायिक विकास के प्रति छात्रों में जागरूकता फैलाना था। इसके साथ ही, छात्रों को नेतृत्व कौशल, टीम वर्क और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझाना भी शामिल था। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ एन०एस०एस०के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ
धन्यवाद
धर्मेंद्र कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर, इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.