*चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर, इटावा सात दिवसीय विशेष शिविर *षष्ठम दिवस (05/03/2025)*
*चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर,इटावा* की एन०एस०एस० इकाई द्वारा आयोजित एन०एस०एस० के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन (06/03/2025 ) की शुरुआत व्यायाम योगाभ्यास तथा एन०एस०एस० के लक्ष्य गीत के साथ हुई। कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को आज के परियोजना कार्य से अवगत कराया आज का परियोजना कार्य *सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान* था। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय जी,प्राचार्य डॉ०जितेंद्र यादव जी एवं मैनेजिंग कमेटी से श्री अशांक यादव हनी जी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली का आयोजन प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए ग्राम कोकावली में किया गया। रैली में स्वयंसेवक सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाते हुए आगे बढ़े,रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने नागरिकों में यातायात सुरक्षा से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के अगले चरण में महाविद्यालय की एन०एस०एस० इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा यातायात जागरूकता के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत स्वयं सेवकों ने बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियमों से परिचित कराया गया तथा हेलमेट के उपयोग से संबंधित लाभ के बारे में जानकारी दी गई एवं अन्य चालकों को रोककर यातायात संबंधी नियमों से परिचित कराया गया उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात संबंधी नियमों से लोगों को अवगत कराकर जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। विश्राम के बाद सभी स्वयं सेवकों ने ग्रामीण आंचलिक खेलों में प्रतिभा किया तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी स्वयंसेवकों के दैनिक कार्यों की समीक्षा की गई। धन्यवाद