चौधरी चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हैवरा इटावा में स्वच्छता ही सेवा -2025 कार्यक्रम – 18/09/2025
*स्वच्छता ही सेवा -2025* *चौधरी चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हैवरा इटावा* राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा 17 सितंबर -02 अक्टूबर के मध्य आयोजित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज 18 सितंबर को महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन , ऑडिटोरियम मार्ग , मुख्य मार्ग , नेताजी पार्क में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव, ने प्रशासनिक भवन पर झाड़ू लगाकर किया । इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ राजीव विश्नोई , समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार , डॉ दिनेश कुमार , सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने सक्रिय प्रतिभागिता करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक, पन्नी, पाउच , बॉटल इत्यादि एकत्रित करके निस्तारित की । कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना