चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज हैवरा इटावा में 7 दिवसीय(2-8sep 2025) परेड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज हैवरा इटावा के स्वयंसेवकों की परेड और ड्रिल की तैयारियों हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 02 sep को हुआ । इस शिविर में प्रत्येक दिन प्रातः 8.30 बजे से 12.30 बजे तक छात्र छात्राओं को परेड की बारीकियों का प्रशिक्षण महाविद्यालय के पूर्व स्वयंसेवक बॉबी शाक्य द्वारा दिया जा रहा है । विदित है कि बॉबी 2025 गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । इस दौरान छात्रों को परेड , स्टाइल मार्च , ड्रिल , कल्चरल , अकादमिक , और खेलकूद गतिविधियों की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में प्रदान की जा रही है । इस शिविर का उद्देश्य भविष्य में होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर, nic, adventure camp के चयन इत्यादि हेतु स्वयंसेवकों को तैयार करना है । शिविर का समापन 08 सितंबर को होगा । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना