चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज हैवरा इटावा में फाइलेरिया दवा वितरण 01/09/2025
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा में दिनांक 01/09/25 को pci और स्वास्थ्य विभाग जनपद इटावा के सहयोग से फाइलेरिया की दवा का वितरण एवं सेवन छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में करवाया गया । इस अवसर पर विभिन्न संकायों के शिक्षक , शिक्षिकाओं , और छात्र छात्राओं ने दवा का सेवन किया । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना